About Us
सिपाही एक्सप्रेस एक हिंदी भाषा में प्रकाशितअखबार है, जोकि बिलासपुर शहर (छत्तीसगढ) में प्रसारित होता है । हमारा समाचार प्रकाशन पूरी तरह से वर्दी सेवाओं के पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित है। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए ‘सिपाही’ के कर्तव्य के रूप में यह समाचार पत्र पत्रकारिता है , जिसमें भारतीय पूर्व सैनिक पत्रकारों द्वारा समाचार एकत्र किया जाता है। ‘सिपाही’ पूरी तरह से राष्ट्र निर्माण में समर्पित है और हम देश के दुश्मनों के खिलाफ ढाल हैं और हमेशा रहेगा। सिपाही एक्सप्रेस एक नवविचार के साथ पाठकों के सामने आया है और बदलते हुए भारत के साथ कदम मिलाते हुए यह वक्त के साथ बदलता रहा है। सिपाही एक्सप्रेस हमेशा नए विचारों और नई सोच का साथ देगा और परंपरा का सम्मान करने के बावजूद कभी पिछड़ेपन का समर्थन नहीं करेगा । सिपाही एक्सप्रेस पाठकों से उसी भाषा में बात करता है जो भाषा आम पाठक समझता है। हम विचारों को थोपने के विरुद्ध है और पाठकों में स्वस्थ बहस को प्रोत्साहित करता है। सिपाही एक्सप्रेस की वेबसाइट sipahi.live हिंदी भाषा में प्रकाशित एवं लोकप्रिय वेबसाइट है।