Balidan Diwas 23 March 2023
बलिदान दिवस 23 मार्च 2023

कि बलिदानों से उत्सव होगा,
सिर्फ रक्त तिलक शमशीर पर।
न मोक्ष लिखा रक्षक वीरों का,
वो फिर आयेगें इस धरती पर।
*******************************
मत समझ खत्म हुए है हम,
कि है जुनूँ फिर प्यारे सनम।
फिर तमन्ना है सरफरोशी की ,
फक्र तुझपे मेरे अहले वतन।
🇮🇳 महेंद्र प्रताप सिंह राणा